
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें दीपक कोचर ने वीडियोकॉन के लिए एक लोन पास करवाया था और फिर उसी लोन के रुपयों को उन्होंने अपनी कंपनी Nupower में इन्वेस्ट किया। पिछले साल सीबीआई ने इसका पर्दाफाश किया तथा ED को इसके बारे में जानकारी दी, तबसे ED लगातार इस मामले की छानबीन कर रही थी।
चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के अलावा वीडियोकॉन के डायरेक्टर वेणुगोपाल धूत भी शामिल
ख़बरों की माने तो चंदा कोचर भी गिरफ्तार की जा सकती हैं। ED ऑफिसर्स के माने तो दीपक कोचर की गिरफ़्तारी मनी लॉन्डरिंग की वजह हुई है। वह मुंबई ब्रांच द्वारा अरेस्ट किये गएँ। इनकी गिरफ़्तारी सीबीआई द्वारा कम्प्लेन रजिस्टर करने के एक साल बाद हुई है| आपको बता दें की आरोपियों में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के अलावा वीडियोकॉन के डायरेक्टर वेणुगोपाल धूत भी शामिल हैं| ED को 78 .5 करोड़ की चल तथा अचल संपत्ति चंदा कोचर तथा उनके पति दीपक कोचर के नाम से मिली है
Enforcement Directorate (ED) arrests Deepak Kochar, husband of former ICICI Bank MD & CEO Chanda Kochar in connection with ICICI Bank-Videocon case: Enforcement Directorate (ED) officials pic.twitter.com/b86l6Gs2Eh
— ANI (@ANI) September 7, 2020
300 करोड़ का लोन लिया तथा उसके अगले ही दिन दीपक कोचर के फर्म में 68 करोड़ का निवेश
तहकीकात से पता चला की वीडियोकॉन को दोबारा 1730 करोड़ का दिया गया और इसको नॉन परफार्मिंग एसेट्स के रूप में ले लिया गया (NPA ) तारीख 30 जून 2017 को| आगे की तहकीकात से पता चलता है कि वीडियोकॉन ने सन 2009 में 300 करोड़ का लोन लिया तथा उसके अगले ही दिन उसने दीपक कोचर के फर्म में 68 करोड़ का निवेश किया| वेणुगोपाल धूत का ऐसा करना उनको सवालों के घेरे में लता है तथा इसमें चंदा कोचर और दीपक कोचर को भी शक के घेरे में लाता है|
चंदा कोचर मुंबई के फ्लैट की कीमत 3 करोड़ से अधिक
तहकीकात से ये भी पता चलता है की चंदा कोचर मुंबई के जिस फ्लैट में रहती हैं उसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक है तथा वो भी वीडियो कॉन द्वारा उनको दिया गया है केवल नॉमिनल प्राइस पर| अगर साफ़ तौर पर कहा जाये तो चंदा कोचर ने वीडियोकॉन को लोन तो दिया ही दिया लेकिन उसके साथ-साथ ही उन्होंने अपने हस्बैंड के कंपनी को और फ्लैट का भी पैसा उसी लोन से ले लिया| ऐसा करके न सिर्फ वो टैक्स बचा पायीं बल्कि ED को आशंका है की चंदा कोचर ने ये लोन कमिशन के लिए पास किया ताकि उनकी फैमिली और उनके पति के साथ-साथ वीडियोकॉन का भी काम हो जाए और सरकार और बैंक को कुछ पता भी ना चल सके|
चंदा कोचर कुल 78.15 करोड़ रूपए के घपले में शामिल
ED की रिपोर्ट की माने तो चंदा कोचर कुल 78.15 करोड़ रूपए के घपले में शामिल हैं और साथ में दीपक कोचर और वेणुगोपाल धुत भी इसमें हिस्सेदार हैं| ख़बरों की माने तो ये मनी लॉन्ड्रिंग का केस हैं तथा ED आने वाले समय में चंदा कोचर और वेणुगोपाल धुत को भी कटघरे में खड़ी