Coronavirus India Live Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में 93,215 कोरोना मामलें
77,746 इस बीमारी से रिकवर हुए

जिस तरह से पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलें सामने आ रहे हैं उनकी वजह से जनता में फिर से दर का माहौल बन रहा है. एक हफ्ते से भारत में कोरोना के 90,000 से ज्यादा ही मामलें सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटो में 93,215 cases के साथ भारत के कुल मामले 48,45,003 हो गए हैं । ऐसे में भारतीय जनता तो और सतर्क होने की जरूरत हो गयी है. इसी बीच एक अच्छी खबर सुननें को यह आई हैं कि भारत के स्वस्थ मंत्री हर्षवर्धन ने यह दावा किया हैं कि साल 2021 के शुरु तक, भारत के पास अपनी खुद की कोरोना वैक्सीन होंगी ।
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के कुल 93,215 मामलें सामने आये हैं जिसके साथ भारत में अब कोरोना मरींजो की संख्या 48,45,003 हो गई हैं । वहीं कोरोना से कल 1,140 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे जिसके साथ भारत में अब कोरोना से मरने वालो की संख्या 79,754 हो गई हैं । इसी के साथ भारत में कल 77,746 लोग ने कोरोना से ठीक हो चुके हैं और इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना से ठीक होना वालो की संख्या 37,77,044 हो गई हैं । भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामले 9,87,531 हैं ।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on September 14, 2020)
▶️78.00% Cured/Discharged/Migrated (37,80,107)
▶️20.36% Active cases (9,86,598)
▶️1.64% Deaths (797,22)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/Yu5IB4V66L
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 14, 2020
यह हैं आंकड़ें
• कुल मामलें – 48,45,003
• कल मामले सामने आए – 93,215
• कल ठीक हुए – 77,746
• कल मरने वाले की संख्या – 1,140
• सक्रिय मामले – 9,87,531
राजधानी दिल्ली के कल के कोरोना मामले
दिल्ली में कल कोरोना वायरस के 4,235 मामले सामने आये हैं । वही 29 लोगो ने इससे दम तोड़ा हैं । दिल्ली में कल कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,403 थी । दिल्ली में अब तक 1,84,698 लोग इस कोरोना वायरस से ठीक हो चुकें हैं । वहीं मरने वालों की संख्या अब तक 4,744 हैं । दिल्ली में कोरोना के कुल 2,18,304 मामले सामने आ चुकें हैं वही सक्रिय मामलें 28,862 हैं ।
जानें टॉप 15 राज्यों में कल के कोरोना का हाल
महाराष्ट्र
• मामले सामने आए – 22,543
• ठीक हुए – 11,549
• मरने वाले की संख्या – 416
• सक्रिय मामले – 2,90,344
आंध्र प्रदेश
• मामले सामने आए – 9,536
• ठीक हुए – 10,131
• मरने वाले की संख्या – 66
• सक्रिय मामले – 95,072
कर्नाटक
• मामले सामने आए – 9,894
• ठीक हुए – 8,402
• मरने वाले की संख्या – 104
• सक्रिय मामले – 99,203
उत्तर प्रदेश
• मामले सामने आए – 6,205
• ठीक हुए – 5,958
• मरने वाले की संख्या – 80
• सक्रिय मामले – 68,122
तमिल नाडु
• मामले सामने आए – 5,693
• ठीक हुए – 5,717
• मरने वाले की संख्या – 74
• सक्रिय मामले – 47,012
दिल्ली
• मामले सामने आए – 4,235
• ठीक हुए – 3,403
• मरने वाले की संख्या – 29
• सक्रिय मामले – 28,862
ओडिशा
• मामले सामने आए – 3,913
• ठीक हुए – 3,363
• मरने वाले की संख्या – 10
• सक्रिय मामले – 31,486
वेस्ट बंगाल
• मामले सामने आए – 3,215
• ठीक हुए – 3,054
• मरने वाले की संख्या – 58
• सक्रिय मामले – 23,624
केरला
• मामले सामने आए – 3,139
• ठीक हुए – 1,855
• मरने वाले की संख्या – 14
• सक्रिय मामले – 30,074
छत्तीसगड़
• मामले सामने आए – 2,228
• ठीक हुए – 3,953
• मरने वाले की संख्या – 16
• सक्रिय मामले – 31,505
असम
• मामले सामने आए – 1,292
• ठीक हुए – 2,251
• मरने वाले की संख्या – 16
• सक्रिय मामले – 28,157
पंजाब
• मामले सामने आए – 2,622
• ठीक हुए – 2,151
• मरने वाले की संख्या – 68
• सक्रिय मामले – 19,787
तेलांगना
• मामले सामने आए – 2,216
• ठीक हुए – 2,603
• मरने वाले की संख्या – 11
• सक्रिय मामले – 31,607
हरियाणा
• मामले सामने आए – 2,526
• ठीक हुए – 1,874
• मरने वाले की संख्या – 19
• सक्रिय मामले – 20,079
मध्य प्रदेश
• मामले सामने आए – 2,281
• ठीक हुए – 1,600
• मरने वाले की संख्या – 34
• सक्रिय मामले – 20,487
ये भी पढ़ें-