Coronavirus Live Updates: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना! पिछले 24 घंटे में 2920 नए मामले, 3171 स्वस्थ हुए
बीते 24 घंटो में 37 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो गई और दिल्ली में अब तक कुल 5438 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में एक अच्छी खबर ये सुनने को मिल रही है कि 3 दिन बाद नए आने वाले कोरोना केसेस में कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 2920 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए और 3171 स्वस्थ हुए और पिछले 2 दिन के आंकड़ों की बात करें तो ठीक होने वालो की संख्या नए आने वाले संक्रमित लोगो से ज्यादा हैं.
📍#COVID19 India Tracker
(As on 3 October, 2020, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 64,73,544
➡️Recovered: 54,27,706 (83.8%)👍
➡️Active cases: 9,44,996 (14.6%)
➡️Deaths: 1,00,842 (1.6%)#IndiaFightsCorona#IndiaWillWin#StaySafeVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/Xbhx2oFxQx
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) October 3, 2020
कितने लोगों की जांच की गयी?
दिल्ली में अभी में प्रति 10 लाख पर अभी 167981 लोगों की जांच रोज़ की जा रही है और बीते दिन में कोरोना सैंपल्स की 56258 जांच की गई है । इसके बाद अब राजदानी में कुल कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 2,85,672 हो गया है और इनमें से 2,53,784 रिकवर हो चुके हैं। अगर रिकवरी रेट की बात की जाए तो दिल्ली में ये 88.6% हो चुका है।
यह भी पढ़ें – Coronavirus: संक्रमण हवा से कैसे फैलता है, इसका क्या मतलब है और ये जानना क्यों ज़रूरी है?
🏥Delhi Health Bulletin – 2nd October 2020🏥#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/6FbdPaEWFI
— CMO Delhi (@CMODelhi) October 2, 2020
37 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु
बीते 24 घंटो में 37 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो गई और अब तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो 5438 लोग कोरोना महामारी से काल के ग्रास में समां चुके हैं जो एक दुखद खबर है, लेकिन अच्छी बात ये है कि एक बार फिर एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 26450 हो गयी है । दिल्ली के कोविड अस्पतालों में फिलहाल 6071 कोरोना के मरीज भर्ती हैं और कोविड केयर केंद्र में 1291 और हेल्थ सेंटर में 316 कोरोना के मरीजों का इलाज़ सफलतापूर्वक किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें – Unlock 5.0 Guidelines: देश में आज से शुरू हो गया अनलॉक 5.0, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद
देशभर में बीते दिन में कोरोना की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में नए कोरोना मामले 79,476 हैं और 1,069 कोरोना पीड़ितों की मृत्यु हो गयी.
देश में अब तक आने वाले कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6473545 हो गयी है जिसमे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 100842 पहुंच गया है. वहीँ रिकवर हुए मरीजों की बात करें तो देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5427706 हो गयी है जिसके बाद देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 944996 रह गयी है.
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-
- Corona virus को चीन की लैब में ही बनाया गया था और WHO ने ये बात छिपाने में चीन की मदद की – Dr. Li-Meng Yan ने किया खुलासा
- भारत में कोरोना वैक्सीन phase-3 के ट्रायल्स दोबारा शुरू
- एशिया का सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित देश बना भारत
- आयुष्मान भारत के CEO कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
- दिल्ली में कोरोना संकट के बीच सोमवार से खुलेंगे जिम और योग सेंटर
- 21 सितंबर से खुलने जा रहे हैं स्कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों के लिए जारी की ये गाइडलाइन्स
- बड़ी खबर! अगले साल के मध्य तक भी नहीं बनेगी बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन- WHO