Coronavirus India Live Updates: भारत में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले 24 घंटे में कोरोना के 81911 नए मामले सामने आये
79202 मरीज़ रिकवर हुए

जब से देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है तब से कोरोना के केस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और अब ये संक्रमण और भी गंभीर रूप लेता जा रहा है । अब जिस तरह की स्थिति बन रही है उस से देश में परिस्थितियां काबू के बाहर होती जा रही है। भारत में कोरोना मामलें 50 लाख होने से बस कुछ ही दूर हैं। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो 81,911 कुल केस आएं हैं जिसके बाद भारत के अब तक के कुल मामलें 4926914 हो गए हैं।
रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी
कोरोना के बढ़ते मामलों में बस एक अच्छी खबर ये है कि अब भारत में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छा हो गया है जिस से थोड़ी राहत है और एक्टिव केसेस में कमी देखने को मिल रही है। देखा जाए तो पिछले 24 घंटों में 79202 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और इसके साथ आज के कुल एक्टिव कोरोना केस 989170 हैं। लेकिन वही दुःख कि बात ये है कि आज 1054 लोग अपनी जान गंवाई है ।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों की कोरोना रिपोर्ट
जहां पूरे देश कोरोना नए मामले रोज बढ़ रहे हैं वहीं राजधानी दिल्ली में भी नए कोरोना केस में इज़ाफ़ा हो रहा है। बीते दिन में दिल्ली में कोरोना के 3229 नए मामले आये हैं जिसमें 3374 लोग रिकवर हो चुके हैं वहीँ पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 26 लोगों ने दम तोड़ दिया। वैसे दिल्ली सरकार कोरोना के खतरे को कम करने क लिए रोज़ नए उपाए कर रही है और पिछले कुछ दिनों से Covid 19 tests को भी बढ़ाया गया है ताकि जल्द से जल्द कोरोना पीड़ित मरीजों को पहचानकर उनका इलाज़ किया जा सके।
भारत के टॉप 5 कोरोना पीड़ित राज्य
महाराष्ट्र
• मामले सामने आए – 17066
• ठीक हुए – 15789
• मरने वाले की संख्या – 363
• सक्रिय मामले – 291256
आंध्र प्रदेश
• मामले सामने आए – 7956
• ठीक हुए – 9764
• मरने वाले की संख्या – 60
• सक्रिय मामले – 93204
तमिलनाडु
• मामले सामने आए – 5752
• ठीक हुए – 5799
• मरने वाले की संख्या – 53
• सक्रिय मामले – 46912
कर्नाटक
• मामले सामने आए – 8244
• ठीक हुए – 8865
• मरने वाले की संख्या – 119
• सक्रिय मामले – 98463
उत्तर प्रदेश
• मामले सामने आए – 5159
• ठीक हुए – 5932
• मरने वाले की संख्या – 62
• सक्रिय मामले – 67287
ये भी पढ़ें-