Delhi pollution: प्रदूषण है फिर भी राजस्थान, यूपी, हिमाचल से ज्यादा जिएंगे दिल्लीवाले – pollution: life expectancy in rajasthan, up, himachal

प्रदूषण लोगों की औसत उम्र कम कर रहा है। पूरे देश में प्रदूषण की वजह से सभी की औसत उम्र 1.7 साल कम हो रही है लेकिन सालों भर प्रदूषण की जद में होने के बावजूद दिल्लीवालों की तुलना में राजस्थान, यूपी, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और हिमाचल के लोगों की औसत उम्र ज्यादा कम हो रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने अपनी स्टडी के जरिए बताया है कि इसकी वजह दिल्ली में हाउसहोल्ड प्रदूषण का लेवल जीरो होना है।
इस स्टडी के बारे में पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के प्रफेसर ललित डंडोना ने कहा कि यह सच है कि दिल्ली में आउटडोर प्रदूषण पूरे देश में सबसे ज्यादा है लेकिन यहां पर घरों के अंदर पैदा होने वाले प्रदूषण बिल्कुल नहीं है, क्योंकि हर घर में खाना एलपीजी गैस से बनता है इसलिए लोग सीधे-सीधे इससे प्रभावित नहीं होते। उन्होंने कहा कि दिन के अधिकांश समय लोग घरों में रहते हैं और अगर घरों के अंदर प्रदूषण नहीं बन रहा है तो सीधी सी बात है कि इससे कम प्रभावित होंगे।
उन्होंने कहा कि चाहे राजस्थान हो या दूसरे राज्य, वहां आज भी लोग घरों में खाना सॉलिड वेस्ट से बनता है। जब लोग लकड़ी या कोयले जलाकर खाना बनाते हैं तो धुआं बनता है और घर में ही ज्यादा समय ठहर जाता है। चूंकि लोग लंबे समय तक घर में रहते हैं तो उसी हवा में सांस लेते हैं, जो उनके लिए ज्यादा खतरनाक है। वहीं, दिल्लीवालों का अधिकांश समय घर के अंदर, ऑफिस में, मेट्रो में या कार में बीतता है। इसलिए बाहर होने के बाद भी उनका बाहरी प्रदूषण से एक्सपोजर कम होता है। स्टडी में राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार और उत्तराखंड का हाउसहोल्ड प्रदूषण ज्यादा पाया गया।
Source link