
दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी कटऑफ 12 अक्टूबर को ज़ारी कर सकता है| आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय को अपने undergraduate प्रोग्राम के लिए applications लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और समय पर applications फॉर्म न ज़ारी कर पाने की वजह से विद्यार्थियों को भी भी काफी परेशानी हुई | इन सभी वजहों के कारण देश भर के विद्यार्थी जो आस लगा के बैठें थें उनको निराशा हाथ लगी थी लेकिन अब अगर सूत्रों की मानें तो हो सकता है दिल्ली विश्वद्यालय (DU ) 12 अक्टूबर से कट ऑफ ज़ारी करना शुरू कर सकता है|
यह भी पढ़ें – कोरोना का बढ़ता कहर, दिल्ली में 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सारे स्कूल
दिल्ली विश्वविद्यालय में देश भर के छात्र अलग अलग विषयों के लिए application फॉर्म भरते हैं| भारत में दिल्ली विश्वविद्यालय का अहम् स्थान है और छात्र ये बात बखूबी जानते हैं|
359939 छात्रों ने किया है आवेदन और सीटें सिर्फ 64000
अगर इस बार के application फॉर्म की बात की जाए तो स्नातक यानि अंडरग्रेजुएट के लिए लगभग 359939 छात्रों ने आवेदन किया है| अगर आकङो की बात करें तो ये आकड़ें पिछले साल से लगभग 100000 ज़्यादा छात्रों ने आवेदन किया है | आंकड़े ये भी बताते हैं कि पिछले तीन सालों में सबसे ज़्यादा बच्चों का आवेदन है| अगर DU के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के अंदर मौजूद सीटों की संख्या की बात की जाए तो संख्या केवल 64000 है|
मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम दोनों के आधार पर admission
इन आंकड़ों पर गौर फ़रमाया जाए तो ये पता चलता है कि इस बार की कट-ऑफ बहुत ज़्यादा ऊँची जाने वाली है| वैसे तो दिल्ली विश्वविद्यालय मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम दोनों के आधार पर admission देता है तथा ये बिलकुल स्टूडेंट पर निर्भर करता है कि वह किस माध्यम से प्रवेश प्राप्त करता है|
सेंट स्टेफेन जो की दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है उसने पहले ही ज़ाहिर कर दिया है की वह अपने तरीके से बच्चों का प्रवेश लेगा|
यह भी पढ़ें – दिल्ली में अस्थायी पदों को पर्मानेंट करने की सोच रही है केजरीवाल सरकार
कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से खुली होगी और शाम को 5:00 बजे बंद हो जाएगी
छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगभग दो दिन और शुल्क के भुगतान को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 2 दिन का समय होगा। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से खुली होगी और शाम को 5:00 बजे बंद हो जाएगी। जिन छात्रों ने फॉर्म भरा है, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा ज़ारी की गयी सभी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
DU प्रवेश 2020 में काउन्सलिंग के लिए दस्तावेजों की सूची निम्न है:
Pass Certificate for Class 10 issued by the Board
Class 10 Mark-Sheet
Class 12 Mark-Sheet
Original or Provisional Pass Certificate for Class 12 Board Exams
SC/ST/OBC Certificate (for candidates who seek admission through reserved seats)
EWS Certificate, if applicable
Latest Transfer Certificate
Two passport-size photographs (self-attested)
Sports Certificate for the last three years (if applicable)
2020-21 सत्र के लिए सभी DU undergraduate पाठ्यक्रमों में प्रवेश कट-ऑफ तथा entrance exams के आधार पर किया जाएगा।
यहां पढ़ें दिल्ली एनसीआर से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-
- दिल्ली में 2 हजार के पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
- गलत बिजली बिल को लेकर परेशान गुरुग्राम की जनता
- कोरोना का बढ़ता कहर, दिल्ली में 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सारे स्कूल
- दिल्ली के Hospitals में ICU Beds की कमी
- International Drugs Racket का सनसनीखेज खुलासा – NCB ने 8 लोगों को Delhi से जुड़े Noida से गिरफ्तार किया