SP Balasubrahmanyam Death: कोरोना संक्रमित मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज़ के नाम से भी जाना जाता है, मैंने प्यार किया फिल्म मे गाये थे सभी सुपरहिट गाने

बॉलीवुड के बड़े गायक SP बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन हो गया, बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त के बाद से अस्पताल में भर्ती थे। बालासुब्रमण्यम कोरोना से संक्रमित थे। उनके निधन की खबर उनके बेटे ने दी। गुरुवार को अस्पताल से भी बयान जारी किया गया था कि बालासुब्रमण्यम जी की तबियत बिगड़ती जा रही है और उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है ।
SP बालासुब्रमण्यम का सफर
बालासुब्रमण्यम गायक के साथ साथ एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर , एक्टर और फिल्म प्रोडूसर भी रहे है। बालासुब्रमण्यम जी ने अपना सिंगर के रूप में पहला गाना तमिल भाषा में गया था। बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज़ के नाम से भी जाना जाता है , उन्होंने “मैंने प्यार किया ” फिल्म के सारे गाने गाये थे और जो की जनता को पसंद भी आये थे। सलमान के करियर शुरुआती दिनों में बालासुब्रमण्यम ही उनकी फिल्मो में गाने गाते थे। बालासुब्रमण्यम जी ने अब तक 16 भाषाओ में 40000 से ज्यादा गाने गाये थे । और उन्हें चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसके आलावा उनको फिल्मफेयर और फ़्लिमफेयर साउथ से पुरस्कार मिल चुका है । भारत सरकार ने उनको 2001 में पदम् श्री और 2011 ने पदम् भूषण के सम्मान से नवाज़ा था ।
ये भी पढ़ें– NCB ने रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) के मुंबई वाले घर पर मारा छापा, आज होगी पूछताछ
फिल्म सितारों ने उनकी जाने पर दुःख प्रकट किया
बालासुब्रह्मण्यम जी की जाने पर फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तिओं उनको श्रदांजलि दी ,
सलमान ने अपने ट्वीट में कहा की ”
#SPBalasubrahmanyam सर के बारे में सुन कर दिल टूट गया … आप हमेशा के लिए संगीत की अपनी निर्विवाद विरासत में रहेंगे! परिवार के प्रति संवेदना #RIP
Heartbroken to hear about #SPBalasubrahmanyam sir… you will forever live on in your undisputed legacy of music! condolence to the family #RIP
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 25, 2020
रजनीकांत ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा की “RIP बालू सर … आप कई सालों से मेरी आवाज हैं … आपकी आवाज और आपकी यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी … मैं सच में याद करूंगा “
#RIP Balu sir … you have been my voice for many years … your voice and your memories will live with me forever … I will truly miss you … pic.twitter.com/oeHgH6F6i4
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 25, 2020
कुछ गाने जो बालासुब्रह्मण्यम ने गाये
(1) साथिया तूने क्या किया
(2) तेरे मेरे बीच मे
(3) मेरे जीवन साथी , प्यार किये जा
(4) हम बने तुम बने एक दूजे के लिए
(5) हम तुम दोनों जब मिल जायेंगे
(6) ओ मारिया
(7) मेरे रंग में रंगने वाली
(8) दिल दीवाना बिन सजना के
(9) आया मौसम दोस्ती का
(10) यह रात और यह दूरी
(11) दो मस्ताने चले
(12) आजा शाम होने आयी
(13) बहुत प्यार करते है
(14) हम आपके है कौन के सभी गाने
Bollywood Latest Updates…
- NCB की जांच में अब दीपिका पादुकोण का नाम आया सामने
- ड्रग्स एंगल में आया श्रद्धा कपूर का भी नाम, इन नामी एक्ट्रेस को भी समन भेजने की तैयारी में है NCB
- Rhea Chakraborty ने आखिरकार एनसीबी के सामने कबूल किया सच, ड्रग्स को लेकर खोला बड़ा राज!
- रिया चक्रवर्ती को NCB ने ड्रग मामले में किया गिरफ्तार, 25 बॉलीवुड सेलेब्स पर भी NCB समन जारी करेगा
- जया बच्चन के सपोर्ट में उतरी उर्मिला मातोंडकर को कंगना रनौत ने बताया ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’
- बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ चुके हैं हनी सिंह, बताया कैसे दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान ने की थी उनकी मदद
- क्या महाराष्ट्र सरकार से पंगा लेने का खामियाज़ा भुगत रहीं है कंगना?
- क्या सच है कंगना रनौत का ड्रग कनेक्शन?