Bigg Boss सीजन 14 का इंतज़ार ख़तम, जल्द ही Colors टीवी पर दिखाया जाएगा – जानिये कौन कौन से प्रतिभागी ले सकते हैं हिस्सा

बिग बॉस पलटेंगे 2020 का सीन
बिग बॉस सीजन 14 की तैयारी ज़ोरो शोरों से है| हो सकता है, अगले महीने ये शो लांच कर दिया जाये| माना जा रहा है की इस बार के बिगबॉस की थीम काफी अलग होगी| हाल ही में कलर्स चैनल पे शो के होस्ट सलमान खान ने इसका प्रोमो रिलीज़ किया जिसका टैग लाइन था “बिग बॉस पलटेंगे 2020 का सीन”| बिग बॉस 13 की सफलता के बाद इस शो के मेकर्स की शुरू से यही कोशिश थी की इस शो को जल्दी शुरू किया जाए| आपको बताते चलें की पिछले सीजन में इस शो ने काफी TRP बटोरी थी| सलमान खान ने शो का प्रोमो लांच करके शो में अपने मौजूदगी को लेकर चल रहे शंका को ख़त्म कर दिया है|
House chores se milega break kyunki ab 2020 ka scene paltega! Aa raha hai #BiggBoss, jald hi sirf #Colors par!
Catch #BiggBoss2020 before TV on @VootSelect. #BB14 @BeingSalmanKhan #DaburDantRakshak pic.twitter.com/0y1DZjhi31— Bigg Boss (@BiggBoss) September 2, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला पिछले सीजन के विजेता थे
पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला अभी तक सुर्ख़ियों में चल रहे हैं| इस शो की वजह से उनको अपने करियर में एक तरह का बूस्ट मिला है| शहनाज़ गिल और असीम रिआज़ को भी काफी ज़्यादा लोगों ने पसंद किया| इनके सांग्स और एलबम्स लगातार आ रहे हैं और ख़बरों की माने तो इनको मूवीज में किरदार निभाने के मौके भी मिल रहे हैं|
बिग बॉस सीजन १४ मानसून की वजह से इस साल थोड़ी देरी से शुरू हो रहा है
हालांकि बिग बॉस सीजन 14, सितम्बर में ही शुरू होने वाला था लेकिन मुंबई के मानसून की वजह से डेट्स को आगे बढ़ाया गया है| आपको बता दें की अभी तक कोई तारीख नहीं बताई गयी है कि कब यह शो शुरू हो रहा है| ख़बरों की मानें तो सेट पूरी तरह से तैयार है और बाकि के प्रोडक्शन का इंतज़ाम भी हो चुका है लेकिन केवल मानसून को लेकर ये शो रिलीज़ नहीं हो पा रहा है|
क्या राधे माँ होंगी शो का हिस्सा?
सोशल मीडिया पर लोग प्रतिभागियों के नाम का अनुमान लगाने में जुटे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रतिभागी का नाम सामने नहीं आया है| अफवाहों की मानें तो जैन इमाम, विवियन डी सेना, कारन कुंद्रा, आकांशा पूरी(पारस छाबरा की एक्स गर्लफ्रेंड) और सुगंधा मिश्रा का नाम प्रतिभागियों के रूप में सामने आ रहा है| कुछ सेलिब्रिटीज ने चुप्पी साध राखी है, तो कुछ ने साफ़ तौर पर इंकार कर दिया है कि उनको बिग बॉस 14 में बुलाया जा रहा है| जबसे राधे माँ का नाम इस शो के साथ जोड़ा जा रहा है कि वह भी इस साल इस शो का हिस्सा होंगी, तबसे इन सब खबरों और अफवाहों की वजह से शो को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है|
बाहर की दुनिया से जुड़े रहेंगे प्रतिभागी
ऐसा माना जा रहा है की इस बार प्रतिभागियों का बाहर की दुनिया से कनेक्शन रखा जाएगा| जो की बिग बॉस के किसी भी सीजन में कभी नहीं हुआ था| हो सकता है की ऐसा फैसला कोरोना की वजह से ही लिया गया हो| देखने वाली बात यह होगी कि इस बार के प्रतिभागी लोगों का मनोरंजन किस प्रकार करते हैं और इस बार के सीजन में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलेगा | और हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस का यह सीजन कलर्स चैनल पर ही प्रसारित किया जाएगा|
यह भी पढ़ें – Mirzapur season 2 release date, cast, trailer, plot: When is it out?