Horoscope Today – 21 सितम्बर 2020 का राशिफल – ॐ नमः शिवाय का जाप करें, भगवान् भोलेनाथ सारे काम बनाएंगे
पुरषोत्तम मास में कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत ना करें

21 September 2020: आज का राशिफल
ये राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है। ये पुरुषोत्तम मास या मलमास चल रहा है जिसको कई जगह अधिकमास भी कहा जाता है. इस महीने में शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, नए कार्य की शुरुआत आदि नहीं करनी चाहिए.
राहुकाल का समय सुबह 7.28AM से लेकर 8.58AM तक रहेगा , राहुकाल में कोई शुभ कार्य न करें।
अभिजीत मुहूर्त का समय सुबह 11.35AM से लेकर 12 .23PM तक रहेगा, इसमें आप अपने शुभ कार्यों को कर सकते है वो पूर्ण होंगे.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों को समाज में मान और सम्मान मिलेगा और आपकी हर जगह प्रशंसा होगी. आज आर्थिक दृष्टि से दिन मजबूत है और कुटुंब व वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी. आज को नया वाहन खरीद सकते हैं. आज किसी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है.
उपाए : शिवलिंग पर ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए शमी पत्र और जल अर्पण करें
शुभ रंग : गुलाबी
शुभ अंक : 2
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातक आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और अपने कार्य कुशलता पूर्वक निपटा लेंगे. ननिहाल पक्ष से अच्छी खबर मिलेगी. कार्यक्षेत्र पर आपको सहयोगियों का साथ मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे.
उपाए : ॐ नमः शिवाय मंत्र की एक माला का जाप करें
शुभ रंग : क्रीम
शुभ अंक : 3
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वालों आज नए कार्य की शुरुआत ना करें. आज संतान और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. किसी से वाद विवाद में ना पड़ें नहीं तो मानहानि हो सकती है. आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस नहीं करेंगे और उत्साह में भी कमी होगी. विद्यार्थिओं के लिए दिन अच्छा है.
उपाए : ॐ ज़ूम सः मंत्र का जाप करें
शुभ रंग : आसमानी
शुभ अंक : 2
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है और आपमें ऊर्जा और आनंद की भावना रहेगी. लेकिन आज छाती में तकलीफ हो सकती है और नींद न आने की समस्या भी रह सकती है. आज धन अधिक खर्च होगा. पानी और अग्नि से बच कर रहें.
उपाए : रुद्राष्टक का पाठ करें और शिव तांडव स्त्रोत का भी पाठ कर सकते हैं
शुभ रंग : पीला
शुभ अंक : 1
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों आज के दिन शरीर में ताज़गी और मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा कहीं बाहर भी घूमने जा सकते हैं. आर्थिक लाभ होगा. प्रिय व्यक्ति से मिलकर अच्छा लगेगा और भाग्य भी साथ निभाएगा. नए कार्य करने के लिए दिन अच्छा है.
उपाए : मीठा चावल गाय को खिलाएं
शुभ रंग : भूरा
शुभ अंक : 6
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों आज परिवार जनों के साथ अच्छा सुख शांति से व्यतीत होगा. आज आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे. मनपसंद भोजन खाएंगे. एक्सपोर्ट इम्पोर्ट के व्यापार में सफलता मिलने के योग हैं. लेकिन आज वाद विवाद में न पड़ें.
उपाए: शिवलिंग पर दूध में सफ़ेद तिल डाल कर के ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए अभिषेक करें
शुभ रंग : सफ़ेद
शुभ अंक : 4
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालों आज आपकी रूचि रचनात्मक कार्यों में रूचि लेंगे. आज आप अपने बुद्धि के इस्तेमाल से अपने कार्यों को सफल बना लेंगे. आज वस्त्र और आभूषण पर खर्च कर सकते हैं. आत्मविश्वास भरपूर होगा. जीवनसाथी का साथ आपको मिलेगा. आज का रोमांचक बीतेगा.
उपाए : शिव चालीसा का तीन बार पाठ करें
शुभ रंग : नीला
शुभ अंक : 8
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन थोड़ा खर्चीला रहेगा. मनोरंजन की वस्तुओं पर धन खर्च होगा. मानसिक और शारीरिक तकलीफें परेशान कर सकती हैं. वाणी पर संयम रखें वार्ना झगड़ा हो सकता है. कुटुंब के लोगों के साथ आपकी अनबन हो सकती है.
उपाए : चीनी का दान करें
शुभ रंग : सफ़ेद
शुभ अंक : 1
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों आज का दिन आपके लिए लाभदायी है. गृहस्थ जीवन में सुख शांति रहेगी. प्रिय व्यक्ति से मिलन यादगार रहेगा और प्रेम के सुखद क्षणों का आप भरपूर आनंद लेंगे. इनकम के नए स्त्रोत बनेंगे. बुजुर्गों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी. मित्रों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
उपाए : श्री सूक्तं का पाठ करें
शुभ रंग : सफ़ेद
शुभ अंक : 1
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों आज आपको व्यापार में काफी अच्छा लाभ हो सकता है. दिया हुआ धन वापस आएगा. सरकारी काम पूरे होंगे. नौकरी में ऊपर के अधिकारी आपके काम को सराहेंगे और प्रमोशन की सम्भावना बढ़ी हुई है. मान सम्मान में वृद्धि होगी .
उपाए : बेल पत्र और शहद से भगवन भोलेनाथ का अभिषेक करें और उसके बाद जल से अभिषेक करें
शुभ रंग : आसमानी
शुभ अंक : 2
कुम्भ राशि (Aquarius)
कुम्भ राशि के जातकों को आज के दिन आपकी तबियत थोड़ी ख़राब हो सकती है और थकान रहेगी जिस से काम करने में मन नहीं लगेगा. ऑफिस में ऊँचे पद के लोग नाराज़ हो सकते हैं. घूमने फिरने में धन खर्च हो सकता है और लम्बी यात्रा कर सकते हैं. किसी वाद विवाद में ना पड़ें.
उपाए : गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं और मीठा खिलाएं
शुभ रंग : काला
शुभ अंक : 4
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों आज स्वास्थ्य का ख्याल रखें. बीमारी में धन खर्च हो सकता है. कामकाज में मन नहीं लगेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. शाम तक आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. लघु दूरी की यात्रा कर सकते हैं. धर्म कार्य करने से शांति मिलेगी.
उपाए : चंद्र कवच का पाठ करें
शुभ रंग : लेमन
शुभ अंक : 3