Hathras Case: जिंदगी से जंग हार गई हाथरस की बेटी, दुष्कर्म पीड़ता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ा
योगी सरकार ने पीड़िता के परिवारजनों को 25 लाख रुपये देने की बात कही है

दो हफ़्तों से ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही 19 वर्षीय पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में मंगलवार (29 सितम्बर) को दम तोड़ दिया | चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ चार लोगों ने रेप किया था | रेप करने के बाद भी हैवानों की रूह नहीं काँपी और उन्होंने युवती को दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश की |
परिवार जनों को जब बेटी मिली तो उसे जल्दी बाजी में अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, हालत नाजुक देखते हुए हॉस्पिटल ने युवती को दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में रेफर कर दिया | इस घटना के बाद सभी जान मानस का गुस्सा 7वें आसमान पर है और सभी पार्टियाँ और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं |
9 दिनों बाद होश आया तो पुलिस को इशारा करके अपना बयान दिया
बता दें 14 सितंबर को युवती जब खेतों में पशुओं का चारा लेने गई तब चारो पुरुषों ने उसे खेत में घसीटा और रेप किया | इसपर भी दरिंदे नहीं रुके उन्होंने युवती का गला दबाकर जान लेने की कोशिश की, जिस कारण उसकी गर्दन टूट गयी | उन्होंने युवती को मार कर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी | विरोध करते हुए पीड़िता की जीभ भी गंभीर रूप से कट गयी | परिवार को जब उसकी शरीर जब अचेत हालत में मिली तो उसे अलीगढ़ के जे एन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, हालत न सुधरने पर उसे दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में भेज दिया गया | डॉक्टरों ने बताया की गंभीर रूप से घायल होने की वजह से पीड़िता की शरीर पैरालाइज हो गयी थी |
9 दिनों बाद जब उसे होश आया तो उसने पुलिस को इशारा करके अपना बयान दिया | पीड़िता के बयान के मुताबिक पुलिस ने सभी चार आरोपियों – लवकुश, संदीप, रामू, और रवि को गैंगरेप, हत्या की कोशिश और एससी/एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है |
योगी सरकार ने इस मामले की जाँच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) को गठित दिया है
इस घटना के बाद सभी लोग आक्रोशित हैं, लोग इस वारदात को दिल्ली निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस जैसा बता रहे हैं | इस दिल दहला देने वाले घटना के बाद कांग्रेस सचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा और उनकी कड़ी निंदा की |
यह भी पढ़ें – International Drugs Racket का सनसनीखेज खुलासा
शाहजहाँपुर और गोरखपुर में रेप के बाद हाथरस के इस घटना ने राज्य को हिला कर रख दिया है | ऐसा लगता है यूपी में कानून-व्यवस्था काफी हद तक बिगड़ चुकी है और अपराधी खुले में अपराध कर रहे हैं | हालाँकि योगी सरकार ने इस मामले की जाँच करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) को गठित दिया है और पीड़िता के परिवार जनों को 10 लाख रुपये देने की बात कही है |