Hathras Case: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने लिया हिरासत में, धारा 144 के बाद पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे
UP Police ने उनको जाने से रोका और राहुल गाँधी को गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ समय बाद में छोड़ दिया

हाथरस में हुए हादसे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गाँधी वाड्रा और उनके भाई राहुल गाँधी पीड़िता के परिवार जनों से मिलने जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी और सभी का आवागमन बाधित कर दिया गया | यही नहीं मीडिया को भी पीड़िता के गाँव में जाने से रोक दिया गया |
यह भी पढ़ें – जिंदगी से जंग हार गई हाथरस की बेटी, दुष्कर्म पीड़ता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ा
पुलिस ने बताया की ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जाँच पड़ताल में कोई बाधा न आये | बता दें हाथरस में हुई घटना के बाद प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि योगी सरकार में लड़कियाँ सुरक्षित नहीं हैं, आगे उन्होंने कहा की हाथरस से पहले शाहजहाँपुर और गोरखपुर में हुए रेप के हादसे ने देश को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है |
राहुल गाँधी ने कहा कि आखिर वो परिवार से मिल क्यों नहीं सकते
आपको बता दें हाल ही में प्रियंका गाँधी ने पीड़िता के परिवार जनों को मिलने का आश्वाशन दिया था | वो अपने भाई राहुल गाँधी के साथ दिल्ली से निकल भी चुकी थी लेकिन ग्रेटर नॉएडा बॉर्डर पर ही उनके काफिले को रोक पुलिस ने रोक दिया , जिसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीमा पर प्रदर्शन किया, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने पैदल ही जाने का फैसला किया , लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया और राहुल गाँधी को लाठी से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया | आगे पुलिस ने सख्ती दिखते हुए राहुल गाँधी को धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर लिया |
जिस पर राहुल गाँधी ने कहा कि आखिर वो परिवार से मिल क्यों नहीं सकते वे तो वहाँ कोई सभा करने नहीं जा रहे हैं बल्कि वो वहाँ अकेले ही जाना चाहते हैं |
दुख की घड़ी में अपनों को अकेला नहीं छोड़ा जाता।
UP में जंगलराज का ये आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है।
इतना मत डरो, मुख्यमंत्री महोदय!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 1, 2020
प्रियंका गाँधी ने तो यह भी दावा किया कि योगी सरकार परिवार वालों को धमकी देकर दबाना चाह रही है
हाल ही में प्रियंका गाँधी ने अपने सोशल मीडिया से जानकारी दिया कि कैसे उन्हें पीड़िता के परिवार के पास जाने से रोक दिया गया और उनके कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज भी की गयी | साथ ही प्रियंका गाँधी ने अपने पोस्ट में फोटोज भी साझा किया था जिसमें कुछ लोग घायल दिखाई पड़ रहे हैं | जिसके बाद कई लोगों ने योगी सरकार की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार अनैतिक तरीकों का उपयोग कर रही है | प्रियंका गाँधी ने तो यह भी दावा किया की योगी सरकार परिवार वालों को धमकी देकर दबाना चाह रही है, जिससे मामला दब जाये |
हाथरस जाने से हमें रोका। राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियाँ चलाईं। कई कार्यकर्ता घायल हैं। मगर हमारा इरादा पक्का है। एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं। काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती। pic.twitter.com/lRq9kLSHJz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 1, 2020
फ़िलहाल राहुल गाँधी को पुलिस ने छोड़ दिया है जिसके बाद वो अपने बहन और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली लौट आये हैं
इससे पहले जब पीड़िता की लाश को देर रात गाँव में परिवार जनों के मर्जी के बिना पुलिस द्वारा जला दिया गया तब राहुल गाँधी ने भी इसपर ट्वीट किया और कहा कि यह सब दलितों को दबाने और उन्हें समाज में अपना ‘स्थान’ दिखाने के लिए यूपी सरकार की शर्मनाक चाल है | बता दें अभी फ़िलहाल राहुल गाँधी को पुलिस ने छोड़ दिया है जिसके बाद वो अपने बहन और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली लौट आये हैं | इस तरह से देखा जा सकता है कि UP पुलिस कैसे उन्हें रोकने में कामयाब रही |
यह भी पढ़ें – International Drugs Racket का सनसनीखेज खुलासा