Indian Railway: 12 सितंबर से चलेंगी 80 नई विशेष ट्रेनें, 10 सितंबर से शुरू होगा रिजर्वेशन

रेल यात्रा करने वालों के लिए ये एक सुखद समाचार है कि 12 सितम्बर से 80 नयी ट्रेनों को हरी झंडी मिल गयी है| भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है और इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे| रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को यह खुशखबरी दी | आप पहले से जानते हैं कि इस से पहले 230 स्पेशल ट्रेने चल रही थीं और कोरोना के कहर के कारण रेलवे ने अपनी सेवा केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बंद कर दी थी लेकिन अनलॉक 4.0 के बाद सिस्टेमेटिक प्रक्रिया के साथ नयी ट्रेनों की शुरुआत की जा रही हैं|
40 जोड़ी और ट्रेनों को चला कर लोगों को और सुविधा पहुंचाने की कोशिश
भारत की नब्ज़ मानी जाने वाली भारतीय रेलवे के बंद हो जाने से लोगों को खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. इसके समाधान के लिए रेलवे ने जल्द ही फेज वाइज ट्रेनों को चलाना शुरू किया है और फिलहाल में केवल 230 ट्रेने चल रहीं हैं| इन ट्रेनों के साथ 40 जोड़ी और ट्रेनों को चला कर भारतीय रेलवे लोगों को और सुविधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है| जैसा कि आप सब जानते हैं सिर्फ 230 ट्रेनों के चलने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी तथा टिकट न मिल पाने की वजह से लोगों में निराशा थी|
वेटिंग लिस्ट वाले लोगों को सफर की इज़ाज़त नहीं
कोरोना की वजह से वेटिंग लिस्ट वाले लोगों को सफर की इज़ाज़त नहीं थी ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे अगर ऐसा नहीं किया गया होता तो लोग कोरोना के खतरे को ताक पर रख के ट्रेनों में ओवरलोड होकर खुद को तथा दूसरों को कोरोना के जोखिम के और नज़दीक ले जातें|
केंद्र सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार किये हुए है खाका
अब जोकि केंद्र सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए खाका तैयार किये हुए है तथा लॉकडाउन में मिले समय का सही इस्तेमाल करके खुद को कोरोना से लड़ने के लिए काबिल बना लिया है, इसलिए फेज वाइज करके ट्रेनों को चलाना एक सोचा समझा फैसला है| इससे लोगों को सफर के लिए साधन तो उपलब्ध होंगे ही बल्कि लोगों में संक्रमण का खतरा भी कम होगा|
AC वाले बोगी में चादर और तकिये का इंतज़ाम नहीं
ट्रेनों में इस समय सफर करने के लिए कुछ प्रोटोकॉल्स बनाये गएँ हैं जिनको फॉलो करना अनिवार्य है तथा इन नियमों की अनदेखी करना आपको भारी पड़ सकता है| ट्रेनों में अभी-भी AC वाले बोगी में चादर और तकिये का इंतज़ाम नहीं रहेगा और आपको मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सैनिटाइज़र साथ ले जाना जरुरी रहेगा; इसके साथ-साथ सरकार लोगों को सफर के दौरान आरोग्य सेतु ऍप डाउनलोड करने का अनुरोध कर रही है|
10 सितम्बर से इन ट्रेनों में कर सकते हैं बुकिंग
रेलवे कुछ जगहों पर क्लोन ट्रेने चलाएगी और जहाँ पर भी ट्रेन की मांग ज़्यादा होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी तथा परीक्षाओं के लिए या राज्य सरकारों के अनुरोध पर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा| आपको बताते चलें की आप 10 सितम्बर से इन ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं|
जानिये ट्रेनों की लिस्ट- https://bit.ly/2R0toao