सुशांत सिंह राजपूत केस में आया बड़ा मोड़ – रिया चक्रवर्ती को NCB ने ड्रग मामले में किया गिरफ्तार, 25 बॉलीवुड सेलेब्स पर भी NCB समन जारी करेगा

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बहुत ही बड़ी खबर आयी है कि NCB ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 3 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसका इंतज़ार सुशांत के फैंस कब से कर रहे थे| इस केस में सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कमान संभाल ली थी जिसमें उन्होंने पहले रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था और उसके बाद रिया चक्रवर्ती से इस मामले में 3 दिन से पूछताछ की जा रही थी जिसमें रिया ने drug peddlers के साथ संपर्क की बात कबूली है और ये भी कबूल किया कि वो सुशांत को ड्रग्स दिया करती थीं, इन ही आधारों पर आज रिया की NCB द्वारा गिरफ्तारी की गयी है| हालांकि इस से सुशांत सिंह राजपूत कि मौत का कुछ भी सच सामने नहीं आ रहा है क्योंकि अब ये मामला ड्रग पैडलिंग से जुड़ा नज़र आ रहा है| रिया ने अपनी पूछताछ के दौरान उन पार्टीज के बारे में भी बताया जिसमें ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता था और बॉलीवुड के 25 सेलेब्रटीज़ का नाम भी इसमें शामिल होना बताया जा रहा है| अब NCB ड्रग्स केस में इन सेलेब्स को समन करेगा|
Actor Rhea Chakraborty arrested by Narcotics Control Bureau (NCB) in Mumbai: KPS Malhotra, Deputy Director, Narcotics Control Bureau pic.twitter.com/aB4zKOoawL
— ANI (@ANI) September 8, 2020
कल रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर लगाया था जालसाजी का आरोप
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर जालसाजी का आरोप लगाया था तथा मुंबई पुलिस से FIR दर्ज़ करवाई कि उनके खिलाफ कूटनीतिक तौर पर चाल चली जा रही है तथा झूठे तौर पर फंसाने की कोशिश की जा रही है| आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का केस इस समय CBI हैंडल कर रही है और सुशांत के परिवार के वकील का कहना है कि मुंबई पुलिस को बीच में लाकर रिया क्रवर्ती केस को नया मोड़ देना चाह रही थी| सुशांत के परिवार के वकील का कहना है की अगर पूरा केस सीबीआई हैंडल कर रही है तो मुंबई पुलिस को बीच में क्यों लाया जा रहा है|
ये भी पढ़ें- क्या सच है कंगना रनौत का ड्रग कनेक्शन?
सीबीआई ने की थी सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ
सुशांत की बहन मीतू सिंह को DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया और सीबीआई ने मीतू से पूछताछ की तथा मीतू के सामने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को बैठाकर उनसे सवाल किए|
सीबीआई टीम सुशांत सिंह के घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट कर चुकी है
बता दें जब सीबीआई टीम के साथ सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह सुशांत के घर पहुंची थीं तो सिद्धार्थ पिठानी, नीरज भी उनके साथ मौजूद थे| सीबीआई की टीम सुशांत के घर क्राइम सीन री-क्रिएट करने पहुंची थी ताकि उस दिन वास्तव में क्या हुआ था, इसका पता लगाया जा सके| पहले भी सीबीआई टीम सुशांत सिंह के घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट कर चुकी है| उस दौरान सीबीआई के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट थे| वहीं रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने समन भेजा था और रिया से पूछताछ हो रही थी|
आज रिया कि गिरफ्तारी के बाद सारा केस बदल गया
इन सारे घटनाक्रमों के बाद आज आखिर में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होना एक बहुत बड़ी खबर है और अब ये माना जा रहा है कि जिस तरह से रिया ने 25 सेलेब्स का नाम लिया है उसके बाद ये केस एक नयी दिशा लेगा| देखना ये होगा कि क्या इसके बाद सुशांत सिंह कि मौत का इस ड्रग मामले में कुछ कनेक्शन सामने आएगा या ये सिर्फ एक ड्रग पैडलिंग का मामला बन के रह जायेगा|
ये भी पढ़ें- सीबीआई ने अपना पहला स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, मीडिया द्वारा मनगढंत तथ्यों पर बुना गया केस