
पंजाब नेशनल बैंक में Specialist Officer (SO) के पद पर वैकेंसी निकली हैं । जो व्यक्ति बैंक में नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए यह बहुत ही अच्छा समय हैं कि अगर वे और मेहनत करें, तो उन्हें एक सरकारी बैंक में नौकरी करने का अवसर मिलेंगा । जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वे यहाँ पर इसकी सारी जानकारी प्राप्त करके इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । हमारी इस पोस्ट में आपको इसकी सारी जानकारी मिल जायेगी।
पद का नाम – पंजाब नेशनल बैंक Specialist Officer (SO) ।
पदों की संख्या – 535
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से 37 वर्ष तक होनी चाहिए ।
मैंनेजर के लिए – 35 वर्ष
सिनियर मैंनेजर के लिए – 37 वर्ष
महत्वपूर्ण तारीख –
आवेदन शुरु – 08 अगस्त, 2020
आवेदन खत्म – 29 सितंबर, 2020
फीस जमा करने की आखिरी तारीख – 29 सितंबर, 2020
प्रवेश पत्र घोषित होने की तारीख – तय नही ।
परिक्षा की तारीख – तय नही ।
ये भी पढ़ें : UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में Review Officer के पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
आवेदन शुल्क –
जनरल और ओ.बी.सी के लिए – 850 /-
एस.सी और एस.टी के लिए – 175 /-
यहाँ पर आपको सुविधा मिलती हैं कि आप आनलाईन फीस अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग द्वारा भी जमा कर सकते हैं ।
पद और वैकेंसी की जानकारी –
पदों की संख्या – 535
पदों का विवरण –
- Manager Risk – 160 पद
शैक्षिक योग्यता – मैथ्स/स्टेटिक्स/इकोनोमिक्स/FRM/PRM/CA/IOWA/CFA/DTIRM/MBA/PGPBF में 60% अंको के साथ स्नातक व परस्नातक और 1 वर्ष का कार्य अनुभव।
- Manager Credit – 200 पद
शैक्षिक योग्यता – 60 % को साथ CA/ICWA/PGDM/MBA और 1 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- Manager Treasury – 30 पद
शैक्षिक योग्यता – 60% अंको के साथ MBA में परस्नातक और 1 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- Manager Law – 25 पद
शैक्षिक योग्यता – 60% अंको के साथ कानून में स्नातक और 2 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- Manager Architect – 02 पद
शैक्षिक योग्यता – Architecture में 60% अंको के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का कार्य अनुभव साथ में council में पंजीकरण ।
- Manager Civil – 08 पद
शैक्षिक योग्यता – 60% अंको के साथ B.E/B.Tech में स्नातक और 1 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- Manager Economics – 10 पद
शैक्षिक योग्यता – इकोनोमिक्स में 60% अंको के साथ परस्नातक और 2 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- Manager HR – 10 पद
शैक्षिक योग्यता – 60% अंको के साथ PM/HR/HRD/Labour Law में स्नातक और डिप्लोमा कोर्स और 2 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- Senior Manager Risk – 40 पद
शैक्षिक योग्यता –मैथ्स/स्टेटिक्स/इकोनोमिक्स/FRM/PRM/CA/ICWA/CFA/DTIRM/MBA/PGPBF में 60% अंको के साथ स्नातक व परस्नातक और 3 वर्ष का कार्य अनुभव ।
- Senior Manager Credit – 50 पद
शैक्षिक योग्यता – 60 % को साथ CA/ICWA/PGDM/MBA में परस्नातक और 3 वर्ष का कार्य अनुभव ।
ये भी पढ़ें : Govt Jobs – भारत के इन 5 राज्यों ने निकाली 9642 पदों पर भर्ती, जाने कौन से है वो राज्य
फॉर्म कैसे भरे –
- इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाईट पर मिल जायेगी ।
- सबसे पहले आपको इसकी सारी जानकारी लेनी होगी, तबही आप इसके लिए आवेदन करें ।
- सारे जरुरी डाक्युमेंट्स जैसे आपका एक पासपोर्ट साइज का फोटो, आपके साईन, आपकी एक आई.डी जैसे की आपका आधार, फॉर्म भरते समय अपने साथ रखें ।
- फॉर्म सब्मिट करने से पहले एक नजर आपने जो जानकारियाँ उसमें भरी हैं, उन्हें सही देखकर ही अपना फॉर्म सब्मिट करें ।
- फीस सब्मिट होने के बाद आप अपने फॉर्म की हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं ।