IPL 2020 schedule को लेकर अभी भी कुछ साफ़ नहीं – पहला मैच मुंबई इंडियंस और RCB के बीच खेला जा सकता है

दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग का आयोजन मार्च में भारत में होने वाला था, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसका आयोजन अब दुबई में हो रहा है और बीसीसीआई द्वारा आईपीएल मैच की घोषणा किये हुए तक़रीबन एक महीने हो गए हैं, मैच में खेलने वाली सभी टीम भी दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग खेलने के लिए दुबई पहुँच चुकी हैं | सभी टीमें अपने खिलाडियों के साथ बायो सिक्योर बबल में जोरो-शोरो से प्रैक्टिस भी कर रही हैं लेकिन न तो खेलने वाली टीम्स को कुछ पता है की उन्हैं किस टीम के खिलाफ मैच खेलना है और न ही दर्शकों को मैच शेड्यूल के बारे में कोई खबर है, ऐसे में दर्शक भी परेशान हैं |
मैच के घोसणा को एक महीने हो गए हैं,फिलहाल सभी के मन में यही बात और जिज्ञासा है की शेड्यूल कैसा होगा कौन सी टीम किस टीम के साथ और कब मुकाबला करेगी और तो और 19 सितम्बर भी अब दूर नहीं जब इस मैच का आगाज़ होगा और खेला जायेगा |
यह भी पढ़ें – Suresh Raina pulls out of IPL 2020 due to personal reasons
हाल ही में ये भी पता चला है की चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाडी और कुछ अन्य सदस्य कोरोना जाँच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन के लिए उन्हें दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है, हालाँकि अभी सभी लोग सेफ और ठीकठाक हैं | ऐसा माना जा रहा है की मैच शेड्यूल के जारी होने वाली देरी का कारण इसी से जुड़ा हुआ है | लेकिन बता दे की हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मैच के शेड्यूल को लेकर सारी बातों और असमंजस को साफ़ कर दिया है और कहा है की बीसीसीआई 19 सितम्बर से 10 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस लीग का फुल शेड्यूल 4 सितम्बर (शुक्रवार) को जारी कर दिया जायेगा|
“IPL will bring joy to millions back in India.”
Ahead of the #Dream11IPL, @BhuviOfficial speaks to @ameyatilak about @SunRisers‘ bowling unit, “amazing” @rashidkhan_19 and more.
Full video 🎥👉 https://t.co/N3FFm6VPy2 pic.twitter.com/QmqQSRb8Xw
— IndianPremierLeague (@IPL) September 1, 2020
कुछ सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के ये मैच दुबई के तीन अलग-अलग ग्राउंड्स में आयोजित और खेले जाएंगे | जानकारी के लिए बता दे के खेले जाने वाले सभी मैचेस बायो सिक्योर बबल में ही सारे सेफ्टी मेजर्स को मद्दे नजर रख कर खेला जायेगा| इस लीग को खेलने के लिए सभी फ्रैंचाइज़ी अपने टीम के साथ पहुँच चुकी है और सभी टीम जीजान से अपनी तैयारियों में लगी हुई है | टूर्नामेंट का आगाज़ तीन बार की विजेता और पिछले साल की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा और टूनामेंट का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को होगा|
यह भी पढ़ें – धोनी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला
इस बार खेल रत्न रोहित शर्मा, विनेश फोगट, मनिका बत्रा, मरियप्पन ततारु को दिया जायेगा