
IPL 13 का 16th मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम , शारजाह में खेला गया । KKR ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
That’s that from Match 16 of #Dream11IPL as @DelhiCapitals win by 18 runs.#DCvKKR pic.twitter.com/JIyTe1zwdD
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
दिल्ली की धमाकेदार शुरुआत
पिछले मैच में हार के बाद दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार हुई। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पारी बेहद अच्छी की और पहले विकेट के लिए 55 रन साझेदारी की। दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में 1 विकेट खो कर 56 रन बनाये । उसके बाद पृथ्वी और कप्तान श्रेयश ने 73 रन की साझेदारी की। 129 रन पर पृथ्वी शॉ ने अपना विकेट खो दिया। पृथ्वी ने अपनी पारी में 66 रन बनाये जिसमे 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- Cricket के बाद अब फिल्मी पर्दे पर दिखेगा Mahendra Singh Dhoni का कमाल
फिर श्रेयश और पंत की बीच 72 रन की साझेदारी हुई. दिल्ली के लिए ये लगातार तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी थी श्रेयश ने कप्तानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 88 रन बनाये जिसमे 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे । पंत ने भी 17 गेंद खेल कर 38 रन बनाये । दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 228 रन बनाये। कोलकाता के तरफ से केवल आंद्रे रसल्ल सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके ।
.@DelhiCapitals Captain Shreyas Iyer bags Man of the Match award for Match 16 for his stupendous knock of 88* off 38 deliveries.#Dream11IPL pic.twitter.com/dXOKXtM2TE
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
मॉर्गन ने 44 रनो की शानदार पारी
229 रनो के लक्ष्य का पीछा कर रही है KKR की टीम शुरुआत धीमी रही है और अपना पहला विकेट नारायण के रूप में गिरा . फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल भी 28 रन ही बना पाए।
ये भी पढ़ें- Carabao Cup 2020-मैच के तय सीमा के बाद मेनचेस्टर यूनाइटेड को पेनाल्टी किक मारने का मौका मिला
नितीश राणा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, अंतिम ओवरों में त्रिपाठी कर मॉर्गन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जहाँ मॉर्गन ने रबाडा के ओवर में 3 गेंद पर 3 छक्के जड़ दिए वही दूसरी ओर त्रिपाठी ने मार्कस स्टोइनिस के ओवर में 22 रन जड़ दिए। मॉर्गन ने 18 गेंदों में 44 रन बनाये ओर त्रिपाठी ने 16 गेंदों में 36 रन बनाये। कोलकाता ने 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 210 रन बनाये। दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज Anrich Nortje रहे जिन्होंने ने 3 विकेट लिए ओर हर्ष पटेल ने 2 विकेट लिए।
Latest Sports News…
- ICC ODI Rankings: विराट नंबर-1, दूसरे स्थान पर रोहित, नंबर-3 पर इस बल्लेबाज को मिली जगह
- Yuvraj Singh घरेलु टी-20 क्रिकेट में जल्द कर सकते हैं वापसी
- धोनी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला
- इस बार खेल रत्न रोहित शर्मा, विनेश फोगट, मनिका बत्रा, मरियप्पन ततारु को दिया जायेगा
- Suresh Raina pulls out of IPL 2020 due to personal reasons