
IPL तेरहवाँ का 11th मैच दिल्ली और हैदराबाद के बीच शेख ज़ायेद स्टेडियम,अबू धाबी में खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
A look at the Points Table after Match 11 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/NT3MW4O7fS
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
बेयरस्टो और वार्नर की साझेदारी
हैदरबाद की पारी डेविड वार्नर और जोनी बेयरस्टो ने शुरू की लेकिन पिछले मैचों में वार्नर का बल्ला नहीं चल पाया. लेकिन दिल्ली के खिलाफ वार्नर 45 रनो की पारी खेली और बेयरस्टो को साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 53 रन की की पारी खेली। IPL 13 का पहला मैच खेल रहे केन विल्लियम्सन से अच्छी शुरुआत करते हुए 41 रनो की पारी खेली । दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से रबाडा और मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए। SRH ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 162 रन बनाये
दिल्ली कैपिटल्स की ख़राब शुरुआत
दिल्ली ने अपना पहला विकेट 2 रन पर ही गवा दिया । पिछले मैच के हीरो रहे पृथ्वी शॉ इस बार 2 रन बना कर ही आउट हो गए । श्रेयश और धवन की जोड़ी ज्यादा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पायी और दिल्ली ने 42 के स्कोर पर श्रेयश का विकेट गवा दिया । दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाज के सामने नहीं चल पाए ।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाये। हैदराबाद की तरफ से राशिद खान की गेंदबाजी शानदार रही. राशिद ने अपने 4 ओवर में 14 रन देके 3 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार की कसी गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके। भुवनेश्वर कुमार अपने 4 ओवर में 2 विकेट झटके। दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना पायी और दिल्ली ये मैच 15 रन से हार गया ।
.@SunRisers register their first win of #Dream11IPL 2020 as they beat #DelhiCapitals by 15 runs in Match 11
A look at the Match Summary below 👇#DCvSRH pic.twitter.com/OWyZdkhenD
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
Rashid Khan is the Man of the Match for Match 11 for his brilliant bowling figures of 4-0-14-3.#Dream11IPL #DCvSRH pic.twitter.com/KBUGtJ1eN7
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
Latest Sports News…
- ICC ODI Rankings: विराट नंबर-1, दूसरे स्थान पर रोहित, नंबर-3 पर इस बल्लेबाज को मिली जगह
- Yuvraj Singh घरेलु टी-20 क्रिकेट में जल्द कर सकते हैं वापसी
- धोनी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला
- इस बार खेल रत्न रोहित शर्मा, विनेश फोगट, मनिका बत्रा, मरियप्पन ततारु को दिया जायेगा
- Suresh Raina pulls out of IPL 2020 due to personal reasons