
IPL13 का 31st मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और किंग्स एलेवेन पंजाब ( RCB vs KXIP ) के बीच खेला गया, बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
That’s that from Sharjah. What a nail-biting finish as #KXIP win by 8 wickets.#Dream11IPL pic.twitter.com/9CHukKlTjO
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
शारजाह में खेला गया IPL 2020 का 31st मैच में पंजाब ने बैंगलोर को 8 विकेट से हारा दिया, पूरन ने चहल की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर पंजाब ने अपना दूसरा मैच जीत लिया। 172 रनो की पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत लाजवाब रही।
टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और मयंक अग्रवाल पहली विकेट के लिए 78 रनो की साझेदारी हुई है. पंजाब ने पावरप्ले में बिना विकेट खोये 56 रन जोड़े। पहला विकेट मयंक के रूप में गिरा , मयंक ने 25 गेंदों में 45 रन बनाये । राहुल का साथ देने IPL 2020 का अपना पहला मैच खेलने आये क्रिस गेल ने दिया, अपने पहले ही मैच में गेल ने शानदार अर्धशतक लगाया । गेल ने 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 53 रन बनाये और राहुल के साथ मिलकर 93 रनो की साझेदारी की। कम विकेट गिरने के बाद भी पंजाब ये अपने ये मैच आखिरी गेंद पर जीता
A look at the Points Table after Match 31 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/z9hL7mK8y9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
RCB vs KXIP –
RCB ने दिया था 172 रनो का लक्ष्य दिया
टॉस जीत कर बैटिंग करने आयी बैंगलोर की सलामी जोड़ी ज्यादा रन नहीं बना पायी. फिंच 20 और देवदत्त 18 रन बना कर पवेलियन लौट गए। कोहली के अलावा और कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। कोहली अकेले ही मैदान पर डटे रहे। AB de viliars में केवल 1 रन बना कर आउट हो गए । कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 48 रन बनाये जिसमे एक भी छक्का शामिल नहीं था। क्रिस मॉरिस की आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ 25 रनों की नाबाद पारी खेली. पंजाब की तरफ से पहला ओवर मैक्सवेल ने किया लेकिन सबसे सफल गेंदबाज मुरुगन आश्विन रहे, आश्विन ने 4 ओवर में 23 रन देके 2 विकेट लिए, शमी ने भी 2 मह्त्वपूर्ण कोहली और Ab de विलियर्स का विकेट लिया ।
KL Rahul is adjudged the Man of the Match for his match-winning knock of 61* off 49 deliveries.#Dream11IPL pic.twitter.com/a1EjhDkwGf
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020