
IPL का दसवां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर (RCB ) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया । मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
#RCB win in the SUPER OVER !!#Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/t1uBG2BdOj
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
RCB की अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
RCB ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद अच्छी की । RCB के सलामी बल्लेबाज देवदत्त और फिंच ने पावर प्ले में 59 रन बनाये और 81 रन की साझेदारी की करी। RCB का पहला विकेट फिंच के रूप में गिरा । फिंच ने 52 रनो की पारी खेली। विराट कोहली इस मैच में भी 3 रन बना कर आउट हो गए । Ab de Villiers ने देवदत्त का साथ दिया अर्धशतकीय साझेदारी की । Ab de Villiers ने भी ताबड़तोड़ 55 रन की पारी खेली और अंत तक शिवम दुबे के साथ डटे रहे । शिवम् ने भी 10 गेंद में 27 रन की पारी खेली और 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये । मुंबई इंडियंस की तरफ से सफल गेंदबाज बोल्ट रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके।
मुंबई इंडियंस शानदार की बल्लेबाजी टाई कराया मैच
MI के सलामी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 14 रन की स्कोर पर अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गवा दिया। RCB की गेंदबाजी बहुत ही कसी हुई रही और बहुत ही जल्द अपना दूसरा विकेट भी खो दिया । वाशिंगटन सुन्दर ने कमाल की गेंदबाजी और अपने 4 ओवर में 12 रन देके 1 विकेट झटका। मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और पोलार्ड की साझेदारी जबरदस्त रही । दोनों ने मुंबई इंडियंस को जीत की दहलीज तक ले गए और मैच को टाई करावा दिया और किशन ने बेहतरीन 58 गेंदों में 99 रन बनाये जिसमे 2 चौके और 9 छक्के शामिल रहे ।
सुपर ओवर की जीत
That winning feeling 😊😊👏#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/Iqe0cngcEo
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
Latest Sports News…
- IPL 2020, SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स (RCB) ने सनराइजर्स (SRH) को 10 रनो से हराया
- KXIP vs DC Super Over: सुपर ओवर में जीता दिल्ली कैपिटल्स, आखिरी गेंद पर एक रन नहीं बना पाया था KXIP
- MI vs CSK IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया
- ICC ODI Rankings: विराट नंबर-1, दूसरे स्थान पर रोहित, नंबर-3 पर इस बल्लेबाज को मिली जगह
- Yuvraj Singh घरेलु टी-20 क्रिकेट में जल्द कर सकते हैं वापसी
- धोनी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला
- इस बार खेल रत्न रोहित शर्मा, विनेश फोगट, मनिका बत्रा, मरियप्पन ततारु को दिया जायेगा
- Suresh Raina pulls out of IPL 2020 due to personal reasons