
IPL13 का 29th मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनरइजर्स हैदराबाद ( SRH vs CSK ) के बीच खेला गया, चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
A look at the Points Table after Match 29 of #Dream11IPL pic.twitter.com/hq97nt3wB9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
वॉटसन ने नहीं करी पारी की शुरुआत
IPL13 में पहली बार चेन्नई के लिए पारी की शुरुआत वॉटसन ने नहीं की, पारी की शुरुआत du प्लेसिस और sam curran ने की । du Plessis इस मैच में शून्य पर ही आउट हो गए । Sam Curran ने भी 31 रन बनाये और संदीप शर्मा के शिकार हुए ।
वॉटसन और रायडू के बीच अच्छी साझेदारी हुई, दोनों ने मिलकर टीम के लिए 81 रन जोड़े। वॉटसन 42 और रायडू ने 41 रन बनाये। धोनी की भी पारी धीमी रही एयर वो केवल 13 गेंदों में 21 रन ही बना पाए । जडेजा ने अंतिम ओवरों धुआँधार बल्लेबाजी की और 10 गेंदों में 25 रन बनाये । हैदराबाद की तरफ से संदीप, खलील और नटराजन ने 2-2 विकेट लिए, संदीप शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे , संदीप ने 4 ओवर में 19 देके 2 विकेट लिए । और चेन्नई ने 20 ओवर 167 रन बनाये
A look at the Points Table after Match 29 of #Dream11IPL pic.twitter.com/hq97nt3wB9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
हैदराबाद का ख़राब प्रदर्शन
चेन्नई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर पाए और लगातार अपने विकेट खोते चले गए। डेविड वार्नर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए । मनीष पांडे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हुए 4 रन बनाकर रन आउट हो गए । Kane Williamson ने हैदराबाद के लिए शानदार पारी खेली और 57 रन बनाये जिसमे 7 चौके शामिल थे । Kane विल्लियम्सन के आउट होते है कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद की पारी को संभाल नहीं सका और एक के बाद एक आउट होते चले गए . चेन्नई की तरफ से ब्रावो ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए , हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाये
For More IPL Updates – Click Here