
IPL13 का 22th मैच सनरइजर्स हैदराबाद और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ,दुबई में खेला गया । सनरइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
That’s that. Natarjan gets the two final wickets and #KXIP are all out for 132.#SRH win 69 runs.
Live – https://t.co/h8xHH5MIq3 #Dream11IPL pic.twitter.com/pADBqsAeuV
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020
Bairstow और वार्नर की शतकीय साझेदारी
हैदराबाद की पारी बेहद शानदार रही डेविड वार्नर और Bairstow ने मिलकर पॉवरप्ले में 58 रन जोड़े। Bairstow का बल्ला काफी मैचों के बाद चला, दोनों के बीच 160 रनो की साझेदारी हुई। हैदराबाद ने अपना पहला विकेट वार्नर के रूप में गिरा।
ये भी पढ़ें- Cricket के बाद अब फिल्मी पर्दे पर दिखेगा Mahendra Singh Dhoni का कमाल
वार्नर ने 40 गेंदों में 52 रनो की पारी खेली उसी ओवर में ही बिश्नोई ने Bairstow का विकेट गिरा दिया। जहाँ एक बार को लग रहा था की हैदरबाद 230 के पार जायेगा लेकिन पंजाब ने लगातार विकेट लेके रनो की रफ़्तार पर रोक लगा दी और 20 ओवर में 201 रन ही बनाये। रवि बिश्नोई पंजाब के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए
Jonny Bairstow is adjudged the Man of the Match for his outstanding innings of 97 off 55 deliveries 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/38tPJw1BaD
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020
हैदराबाद के गेंदबाजों का कहर
हैदराबाद की बल्लेबाजी के साथ – साथ गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया. पंजाब के फॉर्म में आ रखे K L राहुल भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 11 रन पर आउट हो गए। सिर्फ राहुल, पूरन और सिमरन सिंह की दहाई का आंकड़ा कर सके। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे जिन्होंने 4 ओवर में 12 रन दे कर 3 विकेट झटके। खलील अहमद और नटराजन ने 2-2 विकेट लिए । पंजाब 20 ओवर में 132 रन पर आल आउट हो गयी
ये भी पढ़ें- Carabao Cup 2020-मैच के तय सीमा के बाद मेनचेस्टर यूनाइटेड को पेनाल्टी किक मारने का मौका मिला
Rashid Khan spins his magic with 3/12.
A game-changing spell that included the wicket of danger-man Nicholas Pooran. This is @rashidkhan_19 at his very best.
📹📹https://t.co/sCNbyEwmgR #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2020