Micromax New Phone 2020 – फ़ोन के बाजार में फिर से उतरने की कोशिश में भारतीय कंपनी Micromax
नए micromax फ़ोन की कीमत 10000 रूपए से भी कम हो सकती है

Micromax जो कि भारत का एक बहुत बड़ा मोबाइल ब्रांड रह चुका है| एक समय था जब Micromax भारत का No .1 ब्रांड था| खबरें आ रहीं हैं कि Micromax New Phone 2020 फिर से भारत में comback करने की कोशिश में है| आपको बता दें कि कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा है और PM नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत की| जिसमे उन्होंने भारत में प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए काम करने के बारे में बात की| इस पहल में micromax भी जुड़ने की कोशिश कर रहा है और अपने कंपनी का नया sub -brand “In” लांच करने के फिराक में है|
Micromax New Phone 2020 की 10000 से कम की हो सकती है कीमत
अपने ब्रांड को शुरू से शुरू करने के लिए माइक्रोमैक्स भारतीयों के लिए “ग्राउंड-अप” से नए उत्पाद बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। वैसे तो इस ब्रांड का specification और उसकी कीमत के बारे में कोई बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं है लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10000 रुपयों से कम की होगी| इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पहले भी micromax बजट फ़ोन ही मार्किट में लाया करता था|
We’re #INForIndia with #INMobiles! What about you? #IndiaKeLiye #BigAnnouncement #MicromaxIsBack #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/eridOF5MdQ
— Micromax India (@Micromax__India) October 16, 2020
‘In’ नाम के sub brand के साथ फोन के बाजार में आएगा Micromax
Micromax अपना पहला फ़ोन Micromax In a1 के नाम से लांच कर सकता है| अगर ख़बरों कि माने तो इस मोबाइल फ़ोन में 4GB RAM होगा तथा प्रोसेसर Mediatek Helio P35 होगा| माना जा रहा है कि यह android 10 पर चलेगा लेकिन यह साफ़ नहीं है कि यह पूरी तरह एंड्राइड बेस रहेगा या फिर android का ट्रिम version प्रयोग किया जाएगा और सारी जानकारी जैसे कि कैमरे की quality और display size , बैटरी back -up , तथा स्टोरेज के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है|
कम कीमत और सॉलिड बॉडी हो सकती है एक्स-फैक्टर
अगर कीमत की बात करें तो Micromax New Phone 2020 अपने पुराने अंदाज़ में ही रहेगा और बजट फ़ोन ही लांच करेगा| वैसे भी अगर बिक्री की बात करें तो बजट फोन बाकी फोन को पीछे छोड़ देते हैं और जबकि micromax दोबारा मार्किट में एंट्री करना चाह रहा है तो बजट फ़ोन लांच करना ही समझदारी होगी| इसके अलावां अगर built quality अगर अच्छी रही तथा सॉलिड बॉडी के साथ लांच होता है तो बाकी बजट फ़ोन को टक्कर देने में भी कामयाब हो सकेगा|
भारत को फिर से ‘मोबाइल’ तथा स्मार्टफोन के world map पर लाने की कोशिश- राहुल शर्मा
लॉन्च पर कमेंट करते हुए, Micromax के co -founder, राहुल शर्मा ने कहा, “हम अपने sub brand “In” के साथ भारत के बाजार में वापसी करने के लिए खुश हैं।” जब आपसे India शब्द या In जुड़ा होता है, तो यह आपको जिम्मेदारी का एहसास कराता है। हमारा प्रयास भारत को फिर से ‘मोबाइल’ तथा स्मार्टफोन के world map पर लाने का है। Sharma ने video काफी patriotic tone में release की अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या micromax फिर से वापसी कर पाता है और चीनी फोन को टक्कर दे पाता है या नहीं|